टाटा ग्रुप ने दुबारा खरीदे आईपीएल के 5 साल के लिए टाइटल राइट्स , कंपनी आईपीएल राइट्स के लिए BCCI को देगी 2500 करोड़ यानी एक आईपीएल सीजन के लिए भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड को देगी 500 करोड़।
इससे पहले भी टाटा कंपनी के आपस आईपीएल के राइट्स थे कंपनी ने 2022 में भी 730 करोड़ BCCI को देकर 2023 तक के लिए आईपीएल टाइटल राइट्स खरीदे थे अब कंपनी के पास 2028 तक रहेंगे टाइटल राइट्स।
बिड़ला ग्रुप ने भी लगाई 2500 करोड़ की बोली
भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड(BCCI) से टेंडर डॉक्यूमेंट खरीदने के बाद कंपनियों ने आईपीएल टाइटल राइट्स के लिए बोली लगाईं और इसमे आदित्य बिड़ला ग्रुप ने भी 2500 करोड़ की बोली लगाईं लेकिन BCCI ने पिछले आईपीएल टाइटल स्पांसर टाटा से पूछा की तुम भी 2500 करोड़ की बोली लगाने को तैयार हो इस पर टाटा ग्रुप भी 2500 करोड़ की बोली लगाने को तैयार हो गया और टाटा ग्रुप को आईपीएल टाइटल राइट्स की स्पॉनशर शिप मिल गई
22 मार्च 2024 से शुरू हो सकता है आईपीएल
आईपीएल का इस साल 17 वां सीजन खेला जाएगा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार आईपीएल टूर्नामेंट 22 मार्च से शुरू हो सकता है लेकिन देश में होने वाले लोकशभा चुनाव की तारीख जारी न होने के कारण इसी कारण अभी तक आईपीएल का सिड्यूल जारी नहीं हो पाया है