चर्चा में क्यों  हैं ONEPLUS ?

चाइना की प्रसिद्द मोबाइल कंपनी ONEPLUS 23 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है दो नए 12 सीरीज के स्मार्टफोन
ONEPLUS 12 स्मार्टफोन का वेसबरी से इंतज़ार करने वाले का हुआ इंतज़ार ख़त्म
कंपनी ने आधिकारिक तौर पर 23 जनवरी को भारत समेत दुनिया के सभी बाज़ारों में लॉच किया जाएगा हर कोई जानना चाहता है इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में और आप भी जानना चाहते है इसके फीचर्स और कीमत के बारे में आपके लिए एक अच्छी खबर है

क्या होगी भारत में ONEPLUS 12 की कीमत ?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में ONPLUS 12 के 12GB RAM वेरिएंट की कीमत 60999 रूपए के करीब होने की संभावना है और 16GB RAM 64999 रूपए करीब बताई गई है याद रहे कि यह कीमत आधिकारिक नहीं है लेकिन इससे कीमत का अंदाजा जरूर लगाया जा सकता है

 जानिये “ONEPLUS 12” के फीचर्स के बारे में

बात करें ONEPLUS 12 की डिस्प्ले के बारे में तो इसमे 6.82 इंच QUAD HD+ डिस्प्ले दिया गया है बात करें इसके प्रोसेसर के बारे में तो इसमे स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है और यह फ़ोन ANDROID 14 पर बेस्ड COLOR OS 14 के
साथ लॉन्च किया जाएगा ONEPLUS 12 के कैमरे की बात करें तो इसमे हैसलब्लेड – ट्यून कैमरा मिलेंगे जिसमे की OIS के साथ 50 मेगा पिक्सल सोनी LYT – 808 प्राइमरी सेंसर OIS और 3X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 64 मेगा पिक्सल पेरिस्कोप लेंस और 48 मेगा पिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लैस और 32 मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है
फ़ास्ट चार्जिंग के लिए इसमे 100W SUPER VOOC और 50W वायरलेस , 10 रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5400Mah की बैटरी दी गई है

जानिये “ONEPLUS 12 R” के फीचर्स के बारे में

बात करें ONEPLUS 12R की डिस्प्ले के बारे में तो इसमे गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 के साथ 120 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट के साथ 6.78Inch LTPO 4.0 PROXDR डिस्प्ले दिया गया है बात करें इसके प्रोसेसर के बारे में तो इसमे स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है और यह फ़ोन ANDROID 14 पर बेस्ड ऑक्सीजन OS 14 पर काम करेगा
ONEPLUS 12R के कैमरे की बात करें तो इसमे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगा पिक्सल IMX890 प्राइमरी सेंसर उल्ट्रा वाइड लेंस के साथ 8 मेगा पिक्सल सेंसर और 2 मेगा पिक्सल मेक्रो शूटर मिलेगा इसमे 16 मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा देने की खबर है
ONEPLUS 12R फोन में फ़ास्ट चार्जिंग के लिए इसमे 100W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500Mah की बैटरी दी गई है